Wednesday, September 26, 2012

मुखौटे



वो लोग अभागे होते हैं
जिनके पास होते हैं
वो,जो...ओढ़े ही रहते हैं मुखौटे

ताउम्र.

ताउम्र.
उनके आवरणों के टाँके
कच्चे हो भले
पर,उनके मुखौटों के साथ
चेहरे की ,मन की खाल में जज़्ब हो जाते हैं.

नाटक करना ही शगल है जिनका
अंतस के भाव वो कहाँ से लायें ?
ऐसे लोगों का क्या करेगा
तुम्हारा विश्वास ...
तुम्हारा निस्स्वार्थ प्रेम .

वो विश्वास और वो प्रेम
रोयेंगे अपनी किस्मत पे
एक दिन इस्तेमाल करने के बाद
जब फेंक दिया जाएगा
उन्हें ...बेकार समझ
कतरनों के ढेर पर .
तुम अपने लिए सीखना सिलाई का हुनर ...
रखना पक्के धागे तैयार
क्यूंकि जब तुम्हारा यकीं होगा तार-तार
बखिया उखड़ेगी तुम्हारी
तो हो तुम्हारे खुद के पास
ज़ख्म सीने की सारी तैयारी .

दोबारा जीने के लिए
भरोसे को सिलने के लिए
ज़ख्मों को छिपाने के लिए
दर्द को सहने के लिए
माफी की लेस
बड़प्पन के बटन टांक देना
क्यूंकि जैसे तुम नहीं बदलोगे
वैसे ही वो भी नहीं बदलेंगे,कभी.

8 comments:

  1. माफ़ी की लेस , बड़प्पन के बटन ...
    सिलाई तो मजबूत पक्की ही होगी !
    सुन्दर !

    ReplyDelete
  2. कुछ लोग अभागे होते हैं
    वो जिनके पास होते हैं
    या जो इनके पास होते हैं
    वो सब के सब
    ओढ़े ही रहते हैं मुखौटे
    सही है, सच तो कभी न कभी सामने आ ही जाता है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आजकल अधिकतर लोग ऐसे ही हैं...एक के ऊपर एक कितने ही चेहरे लगाए हुए.

      Delete
  3. सुंदर भाव, अच्छी रचना

    दोबारा जीने के लिए
    भरोसे को सिलने के लिए
    ज़ख्मों को छिपाने के लिए
    दर्द को सहने के लिए

    बहुत सुंदर
    (एक चेहरे पर कई चेहरा छिपा लेते हैं लोग)

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी यही चलन है आजकल

      Delete
  4. आज मुखौटे का सहारा लेकर बहुत जने जी रहे हैं,पर उन्हें कोई बताए कि एक ना एक दिन सच्चाई सामने आनी ही है |
    बहुत ही उम्दा भाव लिए लाजवाब रचना |

    सादर |

    ReplyDelete
    Replies
    1. तहे दिल से शुक्रिया,आपका.

      Delete

टिप्पणिओं के इंतज़ार में ..................

सुराग.....

मेरी राह के हमसफ़र ....

Followers