एक तेरे आ जाने से
कितना कुछ आया है
मेरे जीवन में .
ढेर से डर हैं ...
तुझसे मिल नहीं पाने के .
रोज़ एक नयी आशंका
बिछड जाने की .
बातें ..
कही -अनकही
सरकारी दफ्तर की
पेंडिंग फाइलों सी....
खत्म ही नहीं होतीं .
रतजगे ...
जिनमें एहसासों के तार जुड़े .
आंसू,हँसी,....
इन सब के सिलसिले .
एक मुहब्बत के साथ
कितने सारे बदलाव आ जाते हैं जीवन में .
शुक्रिया,प्यार...
जीवन में यूँ दबे पाँव आने के लिए
हरेक शै पे यूँ छा जाने के लिए.
sundar udgar hriday ke ...
ReplyDeletekomal sundar rachna ...
shubhkamnayen ..
थैंक्स...अनुपमा .
Deleteकितनी सुंदरता से आपने उस अवस्था और एहसास को दिखा दिया जिसे प्यार कहते हैं!!
ReplyDeleteपसंद करने के लिए,धन्यवाद!
Deleteहौले से जीवन में आना प्यार का जैसे कि आना बहार का !
ReplyDeleteबहुत बढ़िया !
बहुत-बहुत शुक्रिया!!
Deleteएक एक शब्द सत्य वचन निधि!
ReplyDeleteकभी कभी लगता है प्यार डर, आशंकाओं का दूसरा नाम है क्या? लेकिन हर शै पर इसकी परछाई पड़ने से जो निखार आता है (भले ही दर्द से सराबोर क्यों ना हो) वह आँखों में सपने और होठों पर मीठी मुस्कान ले ही आता है! सच कहा न मैंने?
हाँ,बिलकुल सच कहा .दर्द से सराबोर होने पे भी मुस्कान आ ही जाती है.एकक गीत हैं न "प्यार का दर्द है ....मीठा -मीठा, प्यारा- प्यारा "
Deleteप्यार दबे पांव आता है.....फिर खूब शोर मचाता है :-)
ReplyDeleteसुन्दर..प्यारी सी रचना...
अनु
बहुत शोर करता है इतना कि सबको सुनाई पड़ने लगता है..सबकी समझ में आने लगता है
Deleteशुक्रिया,प्यार...
ReplyDeleteजीवन में यूँ दबे पाँव आने के लिए
हरेक शै पे यूँ छा जाने के लिए
खूबसूरत भावमय प्रस्तुति.
शुक्रिया,निधि जी.
हार्दिक आभार!!
Deleteमन के खूब शूरत उदगारों की लाजबाब अभिव्यक्ति,,,,,
ReplyDeleteबहुत बेहतरीन रचना,,,
RECENT POST -मेरे सपनो का भारत
पसंद करने के लिए,शुक्रिया!
Deleteप्यार का हौले से आना .... सुंदर अभिव्यक्ति
ReplyDeleteऐसा ही होता है..थैंक्स!
Deleteप्यार का सुन्दर अहसास
ReplyDeletelove it...
:-) :-) :-)
:-)
Delete:-)
:-)