Saturday, March 15, 2014

withdrawl symptoms


बेवजह तुमसे बात करना कम कर देती हूँ

दिन में सो लेती हूँ रात भर जागती हूँ

तनहा सारी सारी रात तुम्हें सोचती हूँ



मन कहता है तुम्हारे जाने तक अपना मूड ठीक रखूँ

जिससे तुम खुश रहो

मेरी वजह से अपना तय प्रोग्राम न खराब करो

पर,पता नहीं क्यूँ

ऐन उसी वक़्त तुमसे लड़ लेती हूँ

और उसे जस्टीफाई भी कर लेती हूँ

कि चलो इस लड़ाई पे आये गुस्से से

मुझे याद करते रहोगे हर पल.



hallucination होने लगा है

तू हर ओर दिखने लगा है

भूख बंद ...प्यास ख़त्म

जीने की सब वजह ख़त्म



मेरी लत बन गए हो तुम

तुम्हारे दूर जाने की बात भर से

सब उलट पुलट होने लगता है

दिल की धड़कन हो या मेरा मूड .



जाने की बात ...

तेरे दूर होने का ख्याल आते ही

withdrawl symptoms शुरू हो जाते हैं .

होली ,होली नहीं है


तेरे प्यार का रंग इतना पक्का
कि उससे पहले के चढ़े सारे रंग
उस एक रंग के आगे फीके पड़े
आगे कोई रंग चढ़ने की
ज़रा सी गुंजाइश नहीं

छुड़ाना चाहा ..छूटना चाहा
पर चाहने से ही सब हो जाता
तो दुनिया मेरी क्या से क्या होती

होली के रंगों को देख कर
बीता गुज़रा न जाने क्या-क्या याद आता है
तुझे ओढना ... तुझे लपेट लेना
तुझे छूना ...तेरा हो जाना

तुम्हारे रंग में डूब
तुम्हारे नशे में चूर
केवल इस तरह आता है
होली खेलना मुझे

होली रंगीन तभी है
जब तू आस पास कहीं है
और गर तेरी कमी है तो ..
होली ,होली नहीं है

Sunday, March 9, 2014

उम्रक़ैद

तुमने हमेशा कहा
किसी को तुम अपने करीब नहीं आने देते
इस सब के बावजूद
तुम्हारे जीवन में मैं आयी
तुमसे बिन पूछे
जबरन तुम्हारे दिल में जगह भी बनायी.
इधर कुछ दिनों से लगता है कि
हर एक बात पर
तुम मुझे एक तख्ती दिखा देते हो
कि
घुसपैठियों का प्रवेश मना है
और यह धृष्टता मैंने करी है
तो इसकी सज़ा लाजमी है
तुम बता दो कि
सज़ा मेरी क्या होगी
मुझे जाना होगा
तुम्हारे दिल को छोड़
अपनी दुनिया में वापस
या फिर तेरे दिल में ही रहने की
उम्र क़ैद मुझे मयस्सर होगी.

सुराग.....

मेरी राह के हमसफ़र ....

Followers