Friday, August 5, 2011

जल ही जीवन है

पानी ही जीवन है
सब जानते हैं
सब मानते हैं.
पर,जब वही पानी
बहता है मद्धम-मद्धम
तुम्हारी आँखें करके नम
तब,
पता नहीं क्यूँ ...??कैसे??
भीग जाता है मेरा भी मन .
अजीब सी उलझन होती है
गला रुंध जाता है.
उस वक्त ....
यह पानी ,
जीवन का पर्याय नहीं लगता
पानी का यह रूप ...
बिलकुल भी
अच्छा नहीं लगता .

29 comments:

  1. पर इसका बहना भी ज़रूरी है, वरना मन की नदी जम जाएगी

    ReplyDelete
  2. खुबसूरत प्रस्तुती....

    ReplyDelete
  3. हर आंसू कुछ कहता है....

    ReplyDelete
  4. रश्मि प्रभा जी...आपका कहना बिलकुल ठीक है कि बहना ज़रूरी हैं वरना यह जम जायेंगे...पर जिसे आप चाहते हैं वो जब आंसू बहाए ...तो ,बिलकुल अच्छा नहीं लगता .

    ReplyDelete
  5. सुषमा जी....शुक्रिया !!

    ReplyDelete
  6. कुमार...सही कहा...हरेक आंसू कुछ कहता है...बस,पढ़ने...समझने के लिए नज़र होनी चाहिए .

    ReplyDelete
  7. बहुत अलग हटकर लगी आपकी यह कविता।

    सादर

    ReplyDelete
  8. पानी कब रोके रुका है।

    ReplyDelete
  9. यशवंत ......थैंक्स !!

    ReplyDelete
  10. वंदना ....रोके नहीं रुकता ....पर बहुत खराब लगता है जब वो किसी अपने की आँख से बहता है.

    ReplyDelete
  11. बिल्कुल सच

    सुंदर भाव

    बधाई

    ReplyDelete
  12. महेंद्र जी...सच भी है और सुन्दर भी लगा ,आपको.अच्छा लगा यह जान कर क्यूंकि ऐसा बहुत कम होता है कि सच हो और साथ में सुन्दर भी हो.शुक्रिया!!

    ReplyDelete
  13. nidhi ji pahli baar aapke blog pe aana hua..behad acchi aur dil ko choo lene wali prastuti ke liye hriday se abhar aur mere blog pe aakar mujhe protsahit karne ke liye haridk dhanyawad..pranam ke sath

    ReplyDelete
  14. आशुतोष जी...स्वागतम !!मुझे अच्छा लगा यह जान कर कि ब्लॉग पे आकर आप निराश नहीं हुए.

    ReplyDelete
  15. Paaaniii........kabhii yeh Saagar se Uth-taa haiii.....kabhii JHARNO meinn MachaLtaa haiii....kabhiii yeh Nazronn se behtaa haiii......kabhiii PALKONN se Yeh Dhehtaa haiii...........haannn Jaroorii nahiinn kiii GUMM meinn hii nikley Aansoo....Muskuraatii Aankhonn meinn bhii SAILAAB bantaa haiiiii........Tumaahrii Aankh kaa PAANI........ohhh Nidhi.......simply superb

    ReplyDelete
  16. निधि जी, बहुत ही खूबसूरत अल्फाजों में एक भावुक से विषय पर एक रचना लिख डाली आपने, बधाई स्वीकारें...
    वैसे मैं तो यही कहूँगा...
    बहे जब तलक पानी तो कोई गम नहीं,
    पानी का अश्कों में बदलना, सहा नहीं जाता...

    ReplyDelete
  17. बहुत खूबसूरत भावुक अंदाज़ में पेश की गई है पोस्ट......मित्रता दिवस की शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  18. कल 09/08/2011 को आपकी एक पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  19. .. एक बार फिर आपने शब्दों को बेहद खूबसूरती से पिरोया है.. निधि. आपकी रचनाओं में एक अलग तासीर है......

    जल जाएगा सबकुछ इस ज़लज़ले में
    जल आँखों से यूं न बहाइए आप

    ReplyDelete
  20. अंकुर....शुक्रिया...इतने अच्छे लफ़्ज़ों से हौसला अफजाई करने के लिए..

    ReplyDelete
  21. विनयजी..आपने बिलकुल सही कहा...किसी अपने की आँखों से आंसू बहते देखना बहुत कष्टकारी होता है.

    ReplyDelete
  22. अमित.......मेरी यह अलग सी तासीर आपको रास आई....धन्यवाद!!

    ReplyDelete
  23. संजय जी...आपको भी शुभकामनायें...बड़ी देर बाद आपका कमेन्ट आया...अबकी बार.

    ReplyDelete
  24. वाह !!सुन्दर शब्दों के साथ अश्रु का विवेचन किया है आपने !
    सच कमाल कि चीज बनाई है ईश्वर ने ..
    जो दुःख और सुख दोनों कि अधिकता में बह निकलता है
    मानों भीतर का dard pighaL KAR BAHAR AA RAHA HO
    ..bahut सुन्दर rachna Nidhi ji ...

    ReplyDelete
  25. शुक्रिया...सरोज जी.आपने बिलकुल दुरुस्त फ़रमाया ...सुख दुःख दोनों के साथी हैं ये आंसू..

    ReplyDelete
  26. थैंक्स...............उड़न तश्तरी जी

    ReplyDelete
  27. सुंदर अभिव्यक्ति..!!

    ReplyDelete
  28. तुम्हें अच्छा लगा पढ़ कर...प्रियंका ,यह काफी है मेरे लिए

    ReplyDelete

टिप्पणिओं के इंतज़ार में ..................

सुराग.....

मेरी राह के हमसफ़र ....

Followers