Saturday, September 28, 2013

यूँ धोखा नहीं देता



अपने को हंसी में छिपा दर्द का तोहफा नहीं देता
तुम मिल जाते तो मैं खुद को यूँ धोखा नहीं देता

जितनी बार कोई मेरे क़रीब आया बिछड़ गया
क्यूँ ख़ुदा मेरे हक़ में कभी फैसला नहीं देता

हर शख्स़ चाहता है अब एक तजुरबेकार आदमी
इसलिए ही नए को कोई भी मौक़ा नही देता

मैंने जितना चाहा गर वो उतना ही चाहता मुझे
तो यकीनन जो उसने दिया वो फासला नहीं देता

नेता रोज ढूँढ़ते रहते हैं कुछ अलग बात कहने को
पर आजकल देश उन्हें कोई नया मसला नहीं देता

कहता रहता है मुझसे कि मेरी तरक्की चाहता है
पर न जाने क्यूँ आगे बढ़ने को रास्ता नहीं देता

Thursday, September 26, 2013

......नहीं है



तमाम उमर मुहब्बत का नशा उतरता नहीं है
मुश्किल बस इतनी कि आसानी से चढता नहीं है

दो चार सच्चे यार दोस्त जिसके आस पास रहें
कितना भी बुरा वक्त आये वो बिखरता नहीं है

हमारे रास्ते जुदा हुए बरसों बरस गुज़र गए
बाक़ी रह गया है कुछ जो कभी ढलता नहीं है

दरक जाता है बरसों का यकीं इक झूठी बात पे
इस शज़र की खासियत दोबारा पनपता नहीं है

गैरों की कमियां गिनाते हुए जुबां नहीं थकती
अपना ऐब पर क्यूँ आँखों में खटकता नहीं है

अपनी काबिलियत का वो इश्तिहार नहीं करता
खरी बात ये भरा जो घड़ा वो छलकता नहीं है

मिल जाएँ हम या हो जाएँ एक दूजे से जुदा
प्यार होता है तो रहता है कभी मरता नहीं है

हादसे के बाद वापस ढर्रे पे आ गयी है ज़िंदगी
बस बच्ची का बचपन अब ढूंढे मिलता नहीं है

Tuesday, September 24, 2013

ऐसा कर दूँ



उदासी
सर्द है और साथ ही बहुत स्याह .
छोटे छोटे कांटे निकले हैं इसमें
जो तुम्हें चुभते हैं और उसको भी
जो तुम्हारे करीब आना चाहता है .

बहुत नुकीले कोने हैं
तुम्हारी इस चुप्पी के
लगातार ,जिनसे रिसता रहता
बूंद-बूंद दर्द ....चुप-चाप .

एक जो खालीपन सा भर रखा है
तुमने अपने भीतर
वो बहुत आवाज़ करता है ,अक्सर
सिसकियाँ की शक्ल में रात भर.

तुम्हारी ख़ामोशी ....
ख़ामोश होकर भी
कभी ख़ामोश नहीं होती
कितने सवाल करती है
कितने जवाब देती है .

मन होता है कि सुन सकूँ...
तुम्हारी चुप्पियों को .
काश,मैं पढ़ सकूँ
तुम्हारी इन खामोशियों को .
सहला सकूँ तुम्हारी उदासियों को ,
निकाल फेंकू सारे कांटे और
भर दूँ प्यार से तुम्हारा रीता मन .
रेत दूँ सारे पैने कोने ,
समतल और चिकना कर दूँ ,
वो सब कुछ.....
..........जो है खुरदुरा ,
तुम्हारे जीवन मे .

सुराग.....

मेरी राह के हमसफ़र ....

Followers