ज़िन्दगी एक किताब सी है,जिसमें ढेरों किस्से-कहानियां हैं ............. इस किताब के कुछ पन्ने आंसुओं से भीगे हैं तो कुछ में,ख़ुशी मुस्कुराती है. ............प्यार है,गुस्सा है ,रूठना-मनाना है ,सुख-दुःख हैं,ख्वाब हैं,हकीकत भी है ...............हम सबके जीवन की किताब के पन्नों पर लिखी कुछ अनछुई इबारतों को पढने और अनकहे पहलुओं को समझने की एक कोशिश है ...............ज़िन्दगीनामा
Tuesday, September 18, 2012
बस,आ जाओ
सीधी सी बात यही है कि..
बस,तुम आओ....
चले आओ...मेरे पास.
कोई मौसम हो...
उससे क्या फर्क पड़ता है ?
मेरे मन के सारे मौसमों पे
तो बरसों बाद भी
एक बस तेरा ही कब्जा है .
मौसम का आना जाना
उससे मुझे क्या लेना देना
तुम्हारा आना....मेरे लिए
है बसंत का आना .
और प्रतीक्षा मत कराओ
कबसे ठहरा है बसंत उस मोड पे,
जहां मुड गए थे तुम मुझे छोड़ के .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
bahut sundar ....
ReplyDeleteshubhkamnayen....
शुभकामनाओं की ज़रूरत है:-)
Deleteसीधी सी बात......सच्ची ,समझ आये उसे तब न !!!!
ReplyDeleteप्यारा सा आग्रह निधि...
अनु
समझ होती तो जाता ही यूँ...
Deleteयाद तुम्हारी आ रही,मौसम देता झकझोर
ReplyDeleteलौट आओ अब प्रिये,नही इश्क पर जोर,,,,
RECENT P0ST फिर मिलने का
हार्दिक आभार!
Deleteवाह..
ReplyDeleteबस..अब आ भी जाओ...!!
ह्म्म्म...देखो,कब आते हैं
Deleteतुम्हारा आना....मेरे लिए
ReplyDeleteहै बसंत का आना .
और प्रतीक्षा मत कराओ
सचमुच जब वो आयें तभी बसंत है... आग्रह इतना प्यारा हो तो उन्हें आना ही है.... शुभकामनायें
आमीन!!
Deleteइतने प्यार से बुलाएँगे तो
ReplyDeleteजरुर आ जायेंगे..
बहुत सुन्दर..
प्यारी रचना..मनभावन..
:-)
थैंक्स....आ जाना चाहिए,न?
Deleteवाह निधि वाह , सुबह-सुबह इतनी प्यारी रचना ....
ReplyDeleteसच कहा तुमने वहीँ ठहरे हैं सारे ही मौसम जहाँ तुम......
इंदु..................थैंक्स ,दोस्त.
Delete
ReplyDeleteअन्तरमन के भाव मुखारित हुए।
ऐसा लिखती हैं आप भाव हिलोरे लेने लगते है।
बहुत-बहुत शुक्रिया!बड़े दिन बाद ब्लॉग की ओर रुख किया .
Delete