ज़िन्दगी एक किताब सी है,जिसमें ढेरों किस्से-कहानियां हैं ............. इस किताब के कुछ पन्ने आंसुओं से भीगे हैं तो कुछ में,ख़ुशी मुस्कुराती है. ............प्यार है,गुस्सा है ,रूठना-मनाना है ,सुख-दुःख हैं,ख्वाब हैं,हकीकत भी है ...............हम सबके जीवन की किताब के पन्नों पर लिखी कुछ अनछुई इबारतों को पढने और अनकहे पहलुओं को समझने की एक कोशिश है ...............ज़िन्दगीनामा
Sunday, September 9, 2012
न जाने कहाँ गयी ....
जेठ की तपती दुपहरी
गरम साँसों की आवाजाही
लू भी जब जी जला रही
तब...एकाएक
उसने कहा कि
वो दूर जाने वाला है
कुछ दिन का विरह
बीच में आने वाला है .
मैंने कहा,बता कर जाना
उसका कहना कि
मुझसे कहे बिना क्या
संभव होगा उसका जा पाना ?
वो गया ...
जब चला गया...
दुनिया ने बताया .
जब लौटा ..तब भी....
जग ने ही खबर दी,
उसकी वापसी की .
बताने की ज़रूरत उसे
महसूस ही नहीं हुई .
उसकी ज़िंदगी वैसे ही
मेरे बिन भी चलती रही .
बड़े दिन बाद
एक दिन बात हुई
शिकवे हुए शिकायत हुई
पर,
उसकी आवाज़ की ठंडक
कलेजे के खून को जमा गयी
आषाढ़ के महीने में भी
रिश्तों में से गर्माहट
न जाने कहाँ गयी .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
रिश्तों के भटकाव अक्सर जेठ में भी ठंडक का एहसास कराते हैं ...
ReplyDeleteइस गर्मी के बने रहने में ही अच्छा है ...
गर्माहट बने रहना ज़रूरी है
Deleteकभी कभी बिना जाने रिश्तों की गर्माहट खत्म हो जाती है ... सुंदर प्रस्तुति
ReplyDeleteठण्ड कब दबे पाँव आकर पैर पसार लेती है....पता ही नहीं चलता
Deleteकिसी अपने की रुसवाई
ReplyDeleteरिश्ते की गर्माहट को ख़त्म कर देती है..
भावपूर्ण....
:-)
जी हाँ..यही होता है.
Deleteआह !...शब्दों की खूबसूरती से लिखे गए अहसास
ReplyDeleteतहे दिल से शुक्रिया...उत्साहवर्धन के लिए
Deleteउसकी आवाज़ की ठंडक
ReplyDeleteकलेजे के खून को जमा गयी
आषाढ़ के महीने में भी
रिश्तों में से गर्माहट
न जाने कहाँ गयी . .. लौट भी आए तो क्या वो गर्माहट होगी
मुश्किल....होता है.
Deleteमुश्किल भी और असहनीय भी....
Deleteसच्ची....
Deleteआज भागदौड़ की जिंदगी में बहुत कुछ बदल रहा है..बस सब ऐसे ही है...प्रभावशाली कविता..सुन्दर प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई
ReplyDeleteपसंद करने के लिए हार्दिक धन्यवाद!
Deleteखूबसूरती से लिखे अहसास
ReplyDeleteखूबसूरत कविता जो मन को छू गई....!!!!
शुक्रिया!!
Deleteभावपूर्ण रचना......और इतने गहन भाव को शब्द देना .......आपकी विलक्षणता को दर्शाता है।
ReplyDelete