समझ आती हैं दर्द दे जाती हैं
दिल चाहता है तुमसे सब कह दूँ
अपने मन का बोझ हल्का कर लूँ
पर फिर लगने लगता है
क्या होगा भला तुमसे बोलकर
तुम जो हो जैसे हो जहां हो
रहोगे वही वैसे ही वहाँ के होकर
यूँ भी तुमसे कुछ कहना फ़िज़ूल है यार
अपने आगे किसी की तुमने सुनी है क्या
जो मेरी सुनोगे यार।
इसलिए चुप हूँ
अब तुम इसको
यानि कि मेरी चुप्पी को
आदत कह लो या रिश्ता बचाने की समझदारी


No comments:
Post a Comment
टिप्पणिओं के इंतज़ार में ..................