Monday, October 1, 2012

टूटता सितारा




देख रही हूँ मैं आकाश..
अविराम .
ढूंढ रही है नज़र ..
कि कोई तो सितारा टूटे
जिससे इतने सालों बाद
खुद से भी छुपाई
दिल की वो मुराद
मैं..मांग सकूँ.

वो जो कहीं बैठा है रूठ के
न जाने क्यूँ इतने बरसों से
वो मान जाए ,
लौट आये;
यह ख्वाहिश
उठा रही है सर
कहीं भीतर .
इसीलिए ,ताकती हूँ आसमान
बदलने की चाह में है
उसकी नाराजगी का फरमान .

20 comments:

  1. टूटते सितारे से मांगे मन जागती ख़्वाहिश ॥ ...
    बहुत सुंदर ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाँ ..शायद ऐसा ही मन का चाहा पूरा हो जाए.

      Delete
  2. khuda kare aapke khaabon ko udan mil jaye...
    tootate sitare ke sath sara aasmaan mil jaye....

    ReplyDelete
  3. खुदा करे कि गिरे कोई सितारा टूट के
    मान जाये जो बैठे हैं बरसों से रूठ के...
    बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
    Replies
    1. खूबसूरत शेर में बंधी दुआ के लिए...शुक्रिया!

      Delete
  4. लौट आये;
    यह ख्वाहिश
    उठा रही है सर
    कहीं भीतर .
    इसीलिए ,ताकती हूँ आसमान
    बदलने की चाह में है
    उसकी नाराजगी का फरमान,,,,मन के ख्वाहिस की अच्छी उड़ान,,,,

    RECECNT POST: हम देख न सके,,,

    ReplyDelete
  5. Jo toot gaya khwaab, kya uski sampoornta maang sakti hu ek toote taare se?

    ReplyDelete
    Replies
    1. शेफाली....मुझे लगता है कि किसी को भी क्यूँ टूटना पड़े हमारी ख्वाहिश पूरी करने के लिए ..फिर वो चाहें सितारा ही क्यूँ न हो.ख्व्वाब जो टूटा ...वो टूटा..मैं चाहूंगी तुम हकीकत में वो सब पाओ..जो चाहो.
      मांग देखना....किस्मत में शायद मांग के ही पाना लिखा हो:-))

      Delete
    2. सही कहा निधि.

      दिल भर गया अब मांगने से
      चलो अब, बस, अब जी के देखा जाए.

      शुक्रिया भी for the good wishes.

      Delete
  6. क्या सच ही टूटता सितारा ख़्वाहिश पूरी करता है ...खूबसूरत नज़्म

    ReplyDelete
    Replies
    1. ये तो पता नहीं.....हाँ,सुनते जरूर आये हैं कि टूटता सितारा मन मांगी मुराद पूरी कर देता है.

      Delete
  7. सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  8. कोई एक सितारा चाहता है तुम्हें शिद्दत से....
    वो टूटेगा ज़रूर तुम्हारी मुराद को पूरा करने.....

    सुन्दर!!!

    अनु

    ReplyDelete
  9. खुद के अरमान जोड़ने के लिए किसी तारे के टूटने की दुआ मुझसे माँगी नहीं जाती ...शायद इसीलिये अरमान अधूरे है मेरे :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. टूटना भी सितारों का नसीब है.खुद ब खुद टूटे सितारा उसका इंतज़ार है .दुआ कतई नहीं है ,उनके टूटने की ...
      उनके टूटने से अगर मेरी ज़िंदगी संवर जाए तो क्या ही अच्छा हो

      Delete

टिप्पणिओं के इंतज़ार में ..................

सुराग.....

मेरी राह के हमसफ़र ....

Followers