Thursday, February 16, 2012

रिश्ते का नाम



तुम कहते हो
तुम्हारी फ़िक्र न करूँ ...
मैं खुश रहूँ ....
क्या लगते हो तुम मेरे,अब?
जो मैं तुम्हारी परवाह करूं .

मैं क्या करूँ???
तेरे दर्द की सारी लकीरें चल के
सीधी मुझ तक आ जाती हैं.
तेरी आँखों से बह के अश्क
मेरी आँखों में आ जाते हैं .
उदासी जब कभी तुम्हें घेरती है
साथ मुझे भी आगोश में ले लेती है .
तुम्हारी ये जो सारी तकलीफें हैं
मुझमें ही आकर पनाह लेती हैं .
सारे ये जो गम हैं न ,तुम्हारे
मुझमें आकर ठहर जाते हैं.

सब........
बंटता है मेरे-तुम्हारे बीच
चाहा-अनचाहा ,कहा-अनकहा ,सुना-अनसुना .
फिर भी पूछते हो तुम
इस दर्द के रिश्ते का नाम .

30 comments:

  1. बहुत सुन्दर रचना निधि जी...

    ReplyDelete
  2. behad bhaavpurn...

    सारे ये जो गम हैं न ,तुम्हारे
    मुझमें आकर ठहर जाते हैं.

    shubhkaamnaayen

    ReplyDelete
    Replies
    1. थैंक्स...पसंद करने के लिए.

      Delete
  3. बेहद खूबसूरत..!!!

    ...


    "तेरा हर दर्द तड़पाता है..
    जैसे मेरे दर्द से तुम बिलख जाते हो..
    रिश्ते का फंदा भूला देते हैं..
    आ..मेरी जां..
    दास्ताँ नयी लिखा देते हैं..!!"


    ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. चलो...यही करते हैं ...नयी दास्ताँ लिखते हैं .

      Delete
  4. आपका और उनका रिश्ता है ही अनोखा.
    दर्द और प्यार का अनूठा संगम.

    निधि जी,आप वादे के बाबजूद नहीं आईं हैं.
    किस से शिकायत करूँ आपकी ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. शिकायत मत कीजिए...मैं स्वीकारती हूँ ,भूल गयी.पक्का आउंगी.

      Delete
  5. निधि जी बहुत सुन्दर ..जितना सुन्दर मूल भाव ..उतने सुन्दर शब्दों का चयन और गठन....बेहद ख़ूबसूरत रचना!

    ReplyDelete
    Replies
    1. शब्द चयन के साथ-साथ भावों के प्रस्तुतीकरण को पसंद करने के लिए..शुक्रिया !!

      Delete
  6. सब........
    बंटता है मेरे-तुम्हारे बीच
    चाहा-अनचाहा ,कहा-अनकहा ,सुना-अनसुना .
    फिर भी पूछते हो तुम
    इस दर्द के रिश्ते का नाम
    .........शब्दों के अर्थ के साथ कविता की सुन्दरता बढ गई ....

    ReplyDelete
    Replies
    1. पुनः ...आपका आभार!!पसंद करने हेतु .

      Delete
  7. बहुत सुंदर शब्दों का संयोजन बधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. तहे दिल से शुक्रिया!!

      Delete
  8. Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद !!

      Delete
  9. वाह!!!!!निधि जी ,...बहुत अच्छी प्रस्तुति, सुंदर भाव भरी रचना

    MY NEW POST ...सम्बोधन...

    ReplyDelete
  10. निधि जी,...आपका फालोवर बन गया हूँ आप भी बने,खुशी होगी,...

    ReplyDelete
  11. बहुत से रिश्तों का कोई नाम नहीं होता ... और दर्द का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है ... गहरी रचना ...

    ReplyDelete
  12. मैं क्या करूँ???
    तेरे दर्द की सारी लकीरें चल के
    सीधी मुझ तक आ जाती हैं.
    तेरी आँखों से बह के अश्क
    मेरी आँखों में आ जाते हैं .
    उदासी जब कभी तुम्हें घेरती है
    साथ मुझे भी आगोश में ले लेती है ... इस मन की थाह कोई जानता , कोई नहीं तुम तो सही ...फिर नाम हो न हो क्या फर्क पड़ता है

    ReplyDelete
    Replies
    1. हम्म्म्म....नाम से कोई फर्क पड़ता है क्या?

      Delete
  13. प्रेम में प्रेमी/प्रेमिका की हर दुख-तकलीफ का इको होता है हृदय की गहराई में...

    ReplyDelete
    Replies
    1. सच...दुःख सुख दोनों का ही इको होता है .

      Delete
  14. खूबसूरत कविता ,रिश्तों की पड़ताल करती हुई !

    ReplyDelete
    Replies
    1. सीमान्त जी....हार्दिक आभार!!

      Delete
  15. निधि जी ,पहली बार पढ़ा है आपको और ये अफ़सोस हुआ कि अब तक क्यों दूर रही आपसे .......बहुत सुन्दर हृदयस्पर्शी लेखन...अब दूर न रह पाऊँगी ......

    ReplyDelete
    Replies
    1. उम्मीद है आगे भी आपको निराश नहीं करूंगी ...और साथ यूँ ही बना रहेगा .

      Delete

टिप्पणिओं के इंतज़ार में ..................

सुराग.....

मेरी राह के हमसफ़र ....

Followers