Saturday, October 29, 2011

आदत



आदतें कितना बेबस कर देती हैं...
चार दिन हुए तुमसे बतियाते हुए
अब इधर बात नहीं हो पा रही ...तो मन अनमना सा क्यूँ है ?
मुलाक़ात ...
बात न हो पाने से...
मुझे यकीन है कि ...
तुम भी सोचते होगे मुझे दिन रात
इसीलिए,
शायद ...
मुझे इतनी हिचकियाँ आती हैं,आजकल .

मानो लो न..कि..
अच्छा ,चलो छोडो...
मुझे पता है ,
तुम्हें प्यार के लफ्ज़ से चिढ सी है
इसलिए ,
यह कहना तो ठीक है न
कि
हम दोनों को एक दूसरे से प्यार भले न हो
पर ,
हमें यकीनन एक दूसरे की आदत हो गयी है

21 comments:

  1. मनोभाओं का सुन्दर चित्रण .....कलात्मक है ,शुक्रिया जी /

    ReplyDelete
  2. यह कहना तो ठीक है न
    कि
    हम दोनों को एक दूसरे से प्यार भले न हो
    पर ,
    हमें यकीनन एक दूसरे की आदत हो गयी है


    क्या बात है! क्या सचमुच इतना बैलेन्स भी हो सकता है?

    ReplyDelete
  3. हम दोनों को एक दूसरे से प्यार भले न हो
    पर ,
    हमें यकीनन एक दूसरे की आदत हो गयी है

    हो जाता है सचमुच ऐसा !!

    ReplyDelete
  4. इस प्रकार की आदत ही प्यार बन जाती हैं, अच्छी लगी रचना .....

    ReplyDelete
  5. हाँ आदत ही सही... तुम कहाँ हो

    ReplyDelete
  6. रामकुमार जी...यह बेलेंस बनाना ही तो जीवन है

    ReplyDelete
  7. संगीता जी...आदतें ..बड़ी ही मुश्किल से छूटती हैं

    ReplyDelete
  8. सुनील जी...बहुत -बहुत आभार,आपका .

    ReplyDelete
  9. रश्मिप्रभा जी...साथ चाहिए ..फिर चाहें उसे आदत मान लें या प्यार कह लें

    ReplyDelete
  10. आदतें कितना बेबस कर देती हैं...
    चार दिन हुए तुमसे बतियाते हुए
    अब इधर बात नहीं हो पा रही ...तो मन अनमना सा क्यूँ है ?

    man ki bebasi ka bakhubi lekhan.......bahut khub

    ReplyDelete
  11. अनु...थैंक्स !!ब्लॉग पर आने ,रचना को पढ़ने एवं सराहने के लिए

    ReplyDelete
  12. सुंदर शब्द पिरोये हैं....बेहद खूबसूरत लगे निधि जी

    ReplyDelete
  13. संजय जी...शुक्रिया!!

    ReplyDelete
  14. baht behtareen nidhi <3.........aadatein kab humein gher leti hein pata hi nahi chalta ........par inke bina guzaara bhi nahi hota !!..........humein bhi sach mein ek doosre ki aadat si ho gayi hai ......nahi???

    ReplyDelete
  15. गुंजन....शुक्रिया...ब्लॉग पर आकर टिप्पणी करने के लिए.आदत ..तो यकीनन हो चली है,तुम्हारी..तभी न इंतज़ार रहता है,तुम्हारा .आदतों से छुटकारा ...बहुत कठिन ...

    ReplyDelete
  16. "..अफसूं-ए-कायनात बिखर गया, ऐसा क्यों ?
    ..हरसू पसरा वही अफसाना, ऐसा क्यों ? .." # BKM #

    behad khubsurat ... aisa lag raha hai mano dekh raha hoon ...

    ReplyDelete
  17. निधि ,
    कैसे कह दिया कि बात नहीं होती है ....
    मुलाकात नहीं होती है ....
    दिन -रात ..अवचेतन मन क्या करता है ?
    हिचकियाँ क्या कहती हैं ?
    ..अच्छा चलो छोड़ो ....
    प्यार इस जग कि सबसे बड़ी और हसीन आदत है ...

    ReplyDelete
  18. तूलिका....आपने सही कहा कि निस दिन मन जिसको सोचा करे...उससे मुलाक़ात नहीं ...बात नहीं ...कैसे कहा जा सकता है....यहाँ, मैं उन लोगों की बात कर रही हूँ जिन्हें प्यार शब्द गाली सा लगता है...वो स्वीकार नहीं कर पाते कि ...वे प्रेम में हैं....उनको किन्ही और शब्दों...भावनाओं की आवश्यकता सदा रहती है अपना प्रेम छुपाने के लिए .

    ReplyDelete
  19. ब्रजेश ...देखिये...देखिये..किसने रोका है....
    प्यार ही हर और फैला है...इसीलिए वही दिखाई देता है चहुँ ओर.

    ReplyDelete
  20. अच्छी आदतें हैं..!!!

    ReplyDelete
  21. हाँ...अच्छी आदत है

    ReplyDelete

टिप्पणिओं के इंतज़ार में ..................

सुराग.....

मेरी राह के हमसफ़र ....

Followers