Thursday, October 20, 2011

खुद को रोक लूँ

किसी ने कहा ..
कि,
एक कोशिश करके देखूं .
उसे इतना न चाहूँ ...
कि ,
जुड़ाव के कारण
मुझे कोई तकलीफ हो.
जितना गहरा उतरूंगी
बाहर आना उतना मुश्किल हो जाएगा .

शुरुआत है
अभी ही रोक लूँ ..खुद को
क्या करूँ...?
मान लूँ ..?
पर,
ऐसा... होगा कैसे
वो भी...मुझसे
सोचती हूँ, कि प्रेम है...रहेगा
कैसे रोकूँ खुद को..??

चलो,ये कर लेती हूँ..
कि प्यार करती हूँ ...करती रहूंगी,सदा
बस,आज के बाद ..
जतलाना बंद कर दूंगी,तुम्हें .

मैं भी देखूं जो प्यार करते हैं पर जताते नहीं
किसी को चाह के भी कभी जो कह पाते नहीं
दूसरे लफ्जों में कहूँ तो जो तुमसे होते हैं
प्यार होता है फिर भी स्वीकार पाते नहीं
वो कैसे जीते हैं
उन्हें कैसा लगता है
दुआ करना मेरी इस कोशिश के सफल होने की
शायद..इस बदौलत
मैं जान पाऊं वो वजह, तुम्हारी ..
जुड के भी मुझसे दूरी बनाए रखने की

21 comments:

  1. चलो,ये कर लेती हूँ..
    कि प्यार करती हूँ ...करती रहूंगी,सदा
    बस,आज के बाद ..
    जतलाना बंद कर दूंगी,तुम्हें .
    बेहद सुंदर भावपूर्ण रचना ...बेहतरीन अभिव्‍यक्ति ।

    ReplyDelete
  2. अमरेन्द्र जी...आपका आभार ,रचना को पसंद करने हेतु .

    ReplyDelete
  3. रश्मिप्रभा जी...आपकी ओर से आया यह कमेन्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है ...तहे दिल से शुक्रिया !!

    ReplyDelete
  4. प्यार के भाव ...मन से लिख डाले आपने

    ReplyDelete
  5. अंजू.....मन से लिखा .. मन तक पहुँछे ..बस ,यही चाहती हूँ .

    ReplyDelete
  6. क्यूँ आसान नहीं होता है..किसी को यह समझा पाना कि--'आवश्यक नहीं हर अगर प्यार नहीं है तो जुड़ाव भी नहीं हो सकता..!!'..

    हमारी दुआएँ आपके साथ हैं..हर पल..हर दिन..!!! खुशियाँ आपके घर में विराजें..!!!

    ReplyDelete
  7. किसी ने कहा ..
    कि,
    एक कोशिश करके देखूं .
    उसे इतना न चाहूँ ...
    ..बहुत मर्मस्पर्शी अहसास और उनकी प्रभावी अभिव्यक्ति निधि जी...आभार

    ReplyDelete
  8. प्रियंका....तुमसे जुड़ाव और प्रेम पे क्या बहस करूँ...हाँ,यह ज़रूर चाहूंगी कि अपनी दुआओं में हमेशा मुझे याद रखना.

    ReplyDelete
  9. संजय जी....आपका हार्दिक धन्यवाद .

    ReplyDelete
  10. किसी ने कहा ..
    कि,
    एक कोशिश करके देखूं .
    उसे इतना न चाहूँ ...
    कि ,
    जुड़ाव के कारण
    मुझे कोई तकलीफ हो.
    जितना गहरा उतरूंगी
    बाहर आना उतना मुश्किल हो जाएगा ...बहुत ही गहरे भाव और एहसासों से रची अंतर मन की अभिवयक्ति.....

    ReplyDelete
  11. निधि तुम्हारी रचनाये मुझे मेरी अपनी ही बात लगती है ......पता नहीं क्यों ? शायद दर्द की ज़मीन एक हो .....या फिर वही ....माँ जाया हो ..
    ब्लॉग पर पोस्ट नहीं हुआ ..इसलिए यहाँ अपनी बात कह रही हूँ

    ReplyDelete
  12. wah.......................

    ReplyDelete
  13. सुषमा......आपका शुक्रिया कि आपने पढ़ने और सराहने का समय निकाला .

    ReplyDelete
  14. तूलिका ...तुम्हारा यह कहना कि ..आपको अपनी बात लगती है...मेरा लिखने को सार्थक अकर्ता है...भले हम स्वान्तः सुखाय लिखते हो...पर जब अपना लिखा किसी दूसरे को अपना सा प्रतीत होता है ...उससे जुड जाता है...आत्मसात हो जाता है.......तब एक आनंद की अनुभूति होती है.
    जो भी दिल की सुनते हैं ..वो सभी एक ज़मीन की पैदावार होते हैं...

    ReplyDelete
  15. भावना.....हार्दिक धन्यवाद!!

    ReplyDelete
  16. प्यार....हो जाये तो फिर कहाँ रुका जाता है...बस जलने को होता है मन....प्यार की आग में...हमेशा के लिए....

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्यार कब रुक पाया है..

      Delete
  17. @ निधि ........ ना ! मत करना ......ये कोशिश जो तुम करना चाह रही हो !......बेकार होगी !.....हार जाओगी .....और फिर दुखी होगी अपनी विफलता पर !

    निधि .....इसलिए भी मत करना.......क्योंकि तुम प्रेम को भावावेश में जैसा देखना चाह रही हो ...वैसा वो है कहाँ ?........और जैसा तुम बनने का प्रयास कर रही हो....वैसी तुम भी नहीं !!!
    तुम वो तो कतई नहीं ...जो प्रेम में उतरती हो !.......तुम तो वो हो जिसमें प्रेम स्वयं उतरता है !........तुममें तो प्रेम स्वयं घटता है !........और प्रेम नफ़ा - नुकसान......हार - जीत .....जीवन - मरण देख कर तो उतरता नहीं !......वो तो स्वच्छंद है......उन्मुक्त है.....निरंकुश.....निर्बाध !......
    वो जिस पर भी .....अपना स्वरूप प्रकट कर दे .........उसकी फिर कोई मुक्ति नहीं !.........अपनी गति जानता है पतंगा .......फिर भी क्या रोक पता है अपने उन्माद को ?.......
    इतना ही सब सहज होता तो मीरा बाई क्यों कहतीं ......
    "मैं बिरहणि बैठी जागूं जगत सब सोवे री आली॥

    बिरहणी बैठी रंगमहल में, मोतियन की लड़ पोवै|
    इक बिहरणि हम ऐसी देखी, अंसुवन की माला पोवै........"

    या फिर...........


    "मैं हरि बिन क्यों जिऊं री माइ॥

    पिव कारण बौरी भई, ज्यूं काठहि घुन खाइ॥
    ओखद मूल न संचरै, मोहि लाग्यो बौराइ.........."

    कहती हो " जतलाना बंद कर दूंगी ! "....... अच्छा ?.......इतना आसान होगा ....तुम्हें लगता है ?? .......शब्द तो तुम्हारे अधिकार में हैं ....रोक सकती हो उन्हें !........पर मन का क्या ?..... वो सुनेगा तुम्हारी ?........और देह ??.......तुम्हारी आँखों से ले कर ....देह का कण कण जब प्रीत से आप्लावित हो कर छलकेगा .....तब किस किस को थामोगी तुम ??.........जब पोर पोर किसीका नाम सुन कर आह्लादित हो जाएगा ........तो कैसे छुपाओगी अपना भेद ......सोचा है कभी ??

    और रही बात ..." जो तुमसे होते हैं .....प्यार होता है फिर भी स्वीकार पाते नहीं.....वो कैसे जीते हैं...उन्हें कैसा लगता है..."..........तो निधि बहुत से लोग आत्म प्रवंचना में भी जीते हैं.......... उनके सच को अपना सच मत बना लेना !! ......नहीं तो स्वर्ण मृग सा उनका छल तुम्हारी सरलता को भी छल लेगा !
    तुम जैसी भी हो..........अनुपम हो !........बस यूँ ही रहना !!!

    ReplyDelete
  18. निधि जी , आपकी कविता अपनी सी लगाती है.... हरेक शब्द दिल को छू कर गुजार जाता है... सरल मगर अथाह गहराई लिए ...लाजवाब!

    ReplyDelete
    Replies
    1. अच्छा लगा जान कर कि मेरा लिखा अपना सा लगता है ...आपके दिल को छूता है...आभार!!

      Delete

टिप्पणिओं के इंतज़ार में ..................

सुराग.....

मेरी राह के हमसफ़र ....

Followers