Wednesday, October 12, 2011

कौन हूँ मैं??????




कौन हूँ मैं?
कितनी बार यह सवाल खुद से करती हूँ ...
फिर तुम्हारी बातों में से ही ..
एक उत्तर खोज लेती हूँ
क्यूंकि ,
अधिकतर ,मैं वही सोचती हूँ
जो सब चाहते हैं कि मैं सोचूं .
मेरा मन...??
वो क्या है ...
सबके मन की करते -करते
भूल चुकी हूँ कि मेरे पास भी
अपना एक मन है .
मेरा दिमाग ???
औरतों के पास भी दिमाग होता है क्या???
कभी इस्तेमाल करती और कोई सराहता
तो ही उसे जानती ,पहचानती न !
मेरी भावनाएं????
उनकी मुझे क्या ज़रूरत
मेरा तो धर्म है ...
सबकी खुशी में खुश होना और दुःख में दुखी .
मेरी इच्छाएं?????
मैं मजाक कर रही हूँ क्या?????
मैं और तुम अलग हैं क्या
जो तुम चाहो
बस वही होनी चाहिए मेरी इच्छा .


न मन अपना,न भावनाएं अपनी
न दिमाग अपना ,न इच्छाएं अपनी
न सोच अपनी,न खुशी- गम अपने
अच्छा ,तुम ही कहो न?!
मैं सजीव हूँ या निर्जीव ....??????

(प्रकाशित)

30 comments:

  1. bahut sundar bhavon ki bhasha pravah pati huyi ...shukriya ji

    ReplyDelete
  2. अधिकतर मैं वही सोचती हूँ , जो सब चाहते हैं और ऐसे में प्रश्न उठता है न 'मैं कौन हूँ' - जीने पर भी शुबहा !

    ReplyDelete
  3. एक ऐसा प्रश्न जिसका उत्तर नारी सदियो से खोज रही है……………सुन्दर भावाव्यक्ति।

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  5. ये सजीव और निर्जीव के समीकरण ही बेकार हैं....अस्तित्व तो हर किसी का है ना.....

    ReplyDelete
  6. उदय वीर जी...तहे दिल से शुक्रिया!!

    ReplyDelete
  7. रश्मिप्रभा जी ...जब भावनाओं ,सोच को अपने सामने दम तोड़ते देखो तो यह प्रश्न स्वाभाविक रूप से उठता है कि अस्तित्व क्या है?

    ReplyDelete
  8. वन्दना...कब मिलेगा इसका उत्तर ?

    ReplyDelete
  9. सदा....हार्दिक धन्यवाद !!

    ReplyDelete
  10. कुमार ..अस्तित्व दोनों का है..पर दोनों में फर्क है..एक को महसूस होता है ,एक को कुछ महसूस नहीं होता

    ReplyDelete
  11. ...

    "क्यूँ ऐसा होता है..
    निर्जीव ही हो जाता है..
    जो करता है सजीव..
    ना जाने कितने जीव..

    आश्चर्यचकित हूँ..
    अचंभित भी..
    क्या समझ सकेगा..
    इस जीव का महत्व कोई..!!!"

    ...

    ReplyDelete
  12. प्रियंका....हरेक जीव को अपना महत्त्व स्वयं ही दर्शाना पड़ता है ...जब तक वो अपनी महत्ता को खुद नहीं पहचानेगा तब तक औरों को कैसे बताएगा ...प्रयास सदा यही करना चाहिए कि खुद को ...खुद की असीम शक्तियों को पहचानें...निखारें .

    ReplyDelete
  13. मेरी दृष्टि में आप एक बहुत प्यारी महिला हैं ! सुंदर और सजीव......

    ReplyDelete
  14. भावपूर्ण अभिवयक्ति.....

    ReplyDelete
  15. अंजू...शुक्रिया !!

    ReplyDelete
  16. सुषमा....धन्यवाद!!

    ReplyDelete
  17. न मन अपना,न भावनाएं अपनी
    न दिमाग अपना ,न इच्छाएं अपनी
    न सोच अपनी,न खुशी- गम अपने
    अच्छा ,तुम ही कहो न?!
    मैं सजीव हूँ या निर्जीव ....?????? behtreen abhivaykti...

    ReplyDelete
  18. सागर....अच्छा लगा जान कर कि तुम्हें पसंद आई...मेरी अभिव्यक्ति .

    ReplyDelete
  19. .. बहुत उम्दा रचना एक बार फिर .. निधि .. आप कमाल का लिखती है ..

    मालूमात कराएँ जो, वो मलाल जरुरी है
    ख्वाहिशो के बीच भी ये ख्याल ज़रूरी है

    आये हो किसलिए और जाना कहाँ है
    खुद से पूछना कभी ये सवाल जरुरी है

    ReplyDelete
  20. ek nari ki manovytha ka khoobsurti se chitran...aabhar

    ReplyDelete
  21. अमित .....आपने बिलकुल सही कहा कि बहुत ज़रुरी है ये सवाल....खुद से .....कि कहाँ से,किसलिए आये हैं और कहाँ जाना है .

    ReplyDelete
  22. प्रियंका.....रचना को पसंद करने हेतु, धन्यवाद !!

    ReplyDelete
  23. Mohammad ShahabuddinOctober 16, 2011 at 11:12 PM

    वाह निधि....एक बार फिर तुम्हारी एक बेहतरीन लेखनी.....बस यही कहूँगा...औरत तेरी यही कहानी ,
    बेटी ..बहना ..सजनी ..माँ ,
    पर उसकी दिल की बात किसी ने ना जानी...

    ReplyDelete
  24. आदरणीय निधि जी
    नमस्कार !
    उम्दा रचना
    बहुत ही सुन्दर एवं गजब की अभिव्यक्ति बधाई इस रचना के लिए !

    ReplyDelete
  25. एम् एस ...कई दिन बाद आपका कोई कमेन्ट नज़र के सामने से गुजरा...अच्छा लगा !!हाँ,यही व्यथा है नारी की , कि ..सबके मन का करते करते उसका अपना मन है ..अस्तित्व है ,उसे वो विस्मृत कर देती है...

    ReplyDelete
  26. संजय जी...आपकी प्रतिक्रया का मेरी पोस्ट्स को सदैव इंतज़ार रहता है...आशा करती हूँ कि आपके कार्य अच्छे से संपन्न हो गये होंगे और आगे आप साथ बने रहेंगे .रचना को पसंद करने हेतु ...आभार !

    ReplyDelete
  27. नारी मन के भावों को शाद दिए अहिं आपने इस पुरुष समाज की वेदना को व्यक्ति किया है ..

    ReplyDelete
  28. बहुत बहुत धन्यवाद...दिगंबर जी ...रचना को पसंद करने एवं टिप्पणी करने हेतु .

    ReplyDelete
  29. मनोव्यथा को सुन्दरता से अभिव्यक्त किया है!

    ReplyDelete
  30. अनुपमा...हर नारी ने कभी न कभी इस तरह का अनुभव शायद ज़रूर किया होगा .धन्यवाद...कि आपने रचना पढ़ कर अपनी प्रतिक्रिया दी

    ReplyDelete

टिप्पणिओं के इंतज़ार में ..................

सुराग.....

मेरी राह के हमसफ़र ....

Followers