कागज़ में दर्ज हो जाना
कानूनन कुछ से कुछ हो जाना
इस बात की गारंटी नहीं देता
कि ,
मेरे मन में कौन रहेगा .
जो कागज़ पर दिखता है...
मेरा नाम...तुम्हारे साथ
वो,बस वहीं दर्ज रहता है .
क्यूंकि
मन में उतरने के लिए
किसी कागज़ की
किसी कानून की
किसी मोहर की
ज़रूरत नहीं होती .
मन में उतरने के लिए
ReplyDeleteकिसी कागज़ की
किसी कानून की
किसी मोहर की
ज़रूरत नहीं होती
....बिल्कुल सच.... भावों और शब्दों का बहुत सुन्दर संयोजन..
जी.....कैलाश जी,शुक्रिया!
Deleteबेहतरीन भावमय प्रस्तुति ,,,,बधाई निधि जी,,,
ReplyDeleteresent post काव्यान्जलि ...: तड़प,,,
आभार!
Deleteवाह .....
ReplyDeleteदिल के रिश्ते से मजबूत और कोई डोर नहीं है
बिलकुल...
Deleteवाकई किसी कानून की जरूरत नहीं होती :)
ReplyDeleteसहमति हेतु धन्यवाद!
Deleteरहूँ भले सब के लिए मैं बेनाम
ReplyDeleteहो दिल में तेरे ,बस मेरा नाम !
नाज़ुक एहसास !खुबसूरत !
शुभकामनायें!
सत्य को इससे बेहतर कौन कह सकता था.. शुक्रिया साझा करने के लिए..
ReplyDelete