ज़िन्दगी एक किताब सी है,जिसमें ढेरों किस्से-कहानियां हैं ............. इस किताब के कुछ पन्ने आंसुओं से भीगे हैं तो कुछ में,ख़ुशी मुस्कुराती है. ............प्यार है,गुस्सा है ,रूठना-मनाना है ,सुख-दुःख हैं,ख्वाब हैं,हकीकत भी है ...............हम सबके जीवन की किताब के पन्नों पर लिखी कुछ अनछुई इबारतों को पढने और अनकहे पहलुओं को समझने की एक कोशिश है ...............ज़िन्दगीनामा
Thursday, November 21, 2013
सर्दी की लम्बी रातें
गुलाबी सर्दियों का मौसम शुरू हो रहा है
फैला रही है ठण्ड धीरे धीरे अपने पाँव ..
कोहरे की चादर तान कर स्याह सर्द रात
लम्बी होती जा रही है ..
तुम्हें तो पता नहीं है
न ही होगा
क्यूँ हो जाती हैं लम्बी रातें .
यह सुनते ही
पता है मुझे ,तुम अभी के अभी
सारा विज्ञान,भूगोल समझाने लगोगे
पर..असली कारण
जो है एक राज़
तुमको बताती हूँ
मेरे करीब आओ तुम्हें
सब का सब समझाती हूँ .
जश्न हैं ..ये रातें
मुहब्बत की गर्माहट का
स्वीट नथिंग्स की फुसफुसाहट का
बाहों की कसमसाहट का
होठों की नरमाहट का
क्यूंकि
इनमें ही खिलते हैं
फ़ूल मुहब्बत के
बिखरती है खुश्बू
देह से देह तक
और अलसाया रहता है तन मन
सोचते नहीं थकता है
कि काश...
ज़रा और लम्बी होती रात
तो थोड़ा सा ज़्यादा
मिल जाता तुम्हारा साथ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
ReplyDelete--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज शुक्रवार को (22-11-2013) खंडित ईश्वर की साधना (चर्चा - 1437) में "मयंक का कोना" पर भी होगी!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
मेरी रचना को सम्मिलित करने हेतु हार्दिक आभार...!!
Deleteबहुत सुंदर रचना.
ReplyDeleteधन्यवाद!
Deleteखूबसूरत..मदहोश रातें..
ReplyDeleteतुझसे मुमकिन सौगातें..
अंतर्मन तक सीधी जाती..सुन्दर रचना..:-)
शुक्रिया!
Deleteजाड़ा मुबारक़ हो!!