ज़िन्दगी एक किताब सी है,जिसमें ढेरों किस्से-कहानियां हैं ............. इस किताब के कुछ पन्ने आंसुओं से भीगे हैं तो कुछ में,ख़ुशी मुस्कुराती है. ............प्यार है,गुस्सा है ,रूठना-मनाना है ,सुख-दुःख हैं,ख्वाब हैं,हकीकत भी है ...............हम सबके जीवन की किताब के पन्नों पर लिखी कुछ अनछुई इबारतों को पढने और अनकहे पहलुओं को समझने की एक कोशिश है ...............ज़िन्दगीनामा
Sunday, February 24, 2013
हैंग ओवर
तुमने काटी है कभी ..
एक स्याह रात ...तनहा .
वादा किया हो किसी ने
जब आने का रात में
और उसकी बाट जोहते जोहते
सूरज ने हटा दी हो अँधेरे की चादर
और समेट लिए हो सितारे
अपने आगोश में .
तुम्हारे आने का ,तुमसे मिलने का
बतियाने की उम्मीद का ...नशा
सारे नशों से ज़्यादा सर चढ के बोलता है .
इसी लिए आज सवेरे ...से
सर में दर्द है..आँखें जल रही हैं
तेरे साथ ,तेरी बात
और तेरे प्यार का,इंतज़ार का
यार...
हैंग ओवर है,मुझे .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
waah! bhaut hi khubsurat....
ReplyDeleteज़हर ज़हर को काटता है...
ReplyDeleteसारा दिन भी इंतज़ार करो...नशा उतर जाएगा...
:-)
अनु
एक नशा प्यार का ....ना जाने कब उतरेगा
ReplyDeleteबहुत खूब ... इस हेन्गोवर का भी अपना ही मज़ा है ... ये नशा दुगना हो जायगा उनके आने पे ...
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर प्रस्तुतिकरण सुन्दर शब्द चयन,आभार है आपका
ReplyDeleteआज की मेरी नई रचना जो आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है
ये कैसी मोहब्बत है