ज़िन्दगी एक किताब सी है,जिसमें ढेरों किस्से-कहानियां हैं ............. इस किताब के कुछ पन्ने आंसुओं से भीगे हैं तो कुछ में,ख़ुशी मुस्कुराती है. ............प्यार है,गुस्सा है ,रूठना-मनाना है ,सुख-दुःख हैं,ख्वाब हैं,हकीकत भी है ...............हम सबके जीवन की किताब के पन्नों पर लिखी कुछ अनछुई इबारतों को पढने और अनकहे पहलुओं को समझने की एक कोशिश है ...............ज़िन्दगीनामा
Tuesday, August 13, 2013
करते हैं दुआ
कितनी ही रातें गुजरी
आँखों आँखों में
तेरी आमद के सारे रस्ते धोये
आँखों की बरसातों ने.
तुम तो "आता हूँ "
कह कर भूल गए
वाकिफ भी नहीं ...
किसी की दुनिया और वक़्त रुका हुआ है
तुम्हारे इंतज़ार में .
तुम वहाँ अपने हाथ उठाओ
मैं अपनी हथेली आगे बढाती हूँ
जोड़ कर दोनों हथेलियाँ
करते हैं दुआ".....
......ऐ खुदा !
सुन ले ज़रा ....!!"
मांग लेते हैं
एक दूजे को
एक दूजे के लिए .
लकीरें मिले ना मिलें
हम दोनों मिलें
साथ साथ रहें
......हमेशा.
(प्रकाशित)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हम दोनों मिलें
ReplyDeleteसाथ साथ रहे हमेशा.,,,,बहुत ही सुंदर प्रस्तुति,,,,
recent post : नववर्ष की बधाई
आभार!!
Deleteमांग लेते हैं
ReplyDeleteएक दूजे को
एक दूजे के लिए .
लकीरें मिले ना मिलें
हम दोनों मिलें
साथ साथ रहे ..........हमेशा.
....वाह! बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना....
शुक्रिया!!
Deleteबहुत सुंदर, अच्छी रचना
ReplyDeleteधन्यवाद!!
Deleteतुम वहाँ अपनी हथेली रखो
ReplyDeleteमैं अपनी आगे बढाती हूँ
जोड़ लेते हैं दोनों हथेलियाँ
करते हैं दुआ...
इस दुआ के सामने तो खुद भी मजबूर हो जायेगा