
HAPPY KISS DAY!!!
लबों को लबों से छुओ कि तुममें खोना है
मैंने तय कर लिया है अब कि तेरा होना है
तेरी चाहत ने भुला दिया बाक़ी सब कुछ
सोचती हूँ प्यार है या कोई जादू टोना है
किसी को वहाँ आने की इजाज़त नहीं है
मेरे दिल में तुम्हारे नाम का जो कोना है
तुम्हारे होने से ख़ुशियों की बारात है जीवन
वरना तो किसी न किसी बात का रोना है
ज़िन्दगी इसी आरज़ू के साथ बितायी है मैंने
कि जब दम निकले तो तेरी बाहों में होना है
मेरी आँखों का नमक उस तक पहुंचा होगा
इसी वजह से शायद वो इतना सलोना है..