तरक्की ने रास्ता निहारा था
तुम्हारी अपनी ज़रूरतें थीं
हमेशा अपनी सहूलियतें
सब चुना अपनी मर्ज़ी से
आज भी और कल भी
अब लौट आये हो फिर
इस उम्मीद पे
मैं तो मिलूंगी
वहीं खड़ी इंतज़ार में
बड़ी देर इंतज़ार किया था
तुम जाते वक़्त
कह नहीं गए थे
वापस आओगे
तब भी ……
पर ,देर कर दी यार तुमने
अभी तक तुमने जो चाहा किया
अबकि मैंने तुमसे ये सीख लिया
जो दिल ने चाहा वो चुना
तुम्हें छोड़ अपनी खुद्दारी चुनी
वैसे भी तुम्हारा तो कोई पता नहीं
आज लौटे हो कल फिर चल दो कहीं
प्यार तो मुझसे था नहीं कभी
और ज़रुरत का क्या है
वो तो बदल जाती हैं
लोगों की … आय दिन ही
No comments:
Post a Comment
टिप्पणिओं के इंतज़ार में ..................