अपनी बेबसी का ज़िक्र
अपनी हार छिपाने के लिये
ढूंढना रोज़ नये बहाने
असफलताओं के दौर के लिये
तलाशना एक कमज़ोर कड़ी
विफलताओं की ओर से नज़र चुराने को
रचना रोज़ एक नयी फ़ालतू परिभाषा
अपनी बेवक़ूफ़ियों के लिये
रोज़ हर किसी को देना एक नया तर्क
जब कोई समझाने की कोशिश करे
ओढ़ लेना अपनी किस्मत को सर से पाँव तक
मान लेना हार बिन आजमाए
यही करना जो करते आये हो तुम आज तक
और बैठे रहना फिर यूँ ही
एक बदलाव के इंतज़ार में
अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव तक
मुझे है यक़ीन
कुछ नहीं तो कम से कम
बेचारगी का एक तमगा
जीत ही लोगे तुम
ख़ुद की खातिर
.....आखिर
No comments:
Post a Comment
टिप्पणिओं के इंतज़ार में ..................