बहुत घने साये हैं
उदासी के
दिन रात सब हैं
बासी से
क़दम फिसलते जा रहे हैं
अवसाद के
इस अंधे कुएं की ओर
रोकना चाह कर भी
चलता नहीं इनपे ज़ोर
अच्छा बुरा लगना सब बंद हो गया है
ऊपर से सब चाक चौबंद हो गया है
पर असलियत कुछ और है
तुम्हारी सख़्त ज़रूरत का दौर है
कोई आस बची नहीं
कोई प्यास रही नहीं
एक आखिरी पुकार
तुम्हारे लिए यार कि
बाहर खींच लो उसे
हताशा के दलदल से
रोज़ मर रहा है
वो न जाने कब से
रात और नींद में उसकी
दुश्मनी हो गयी है
दिन भर अजीब सी उसकी
मनःस्थिति हो गयी है
कौन कौन से कहाँ कहाँ के
कितने ऊल जुलूल ख़्याल हैं
आजकल पास उसके
ढेरों फ़िज़ूल से सवाल हैं
तुम बाँह उसकी थाम लो
खींच के बाहर निकाल लो
वक़्त ज़रा सा भी न खराब करो
सोचो मत, जो करना है अब करो
आस की,विश्वास की डोर थमाओ उसे
आशा का सवेरा दिखाओ उसे
आवाज़ दो यार अब जगाओ उसे
जो करना है अब करो ... कभी भी टालना नही चाहिए ..
ReplyDeleteमेरी पोस्ट पर नजर डालें
http://merisachhibaat.blogspot.in/2015/10/blog-post.html
आभार,
Deleteजी ज़रूर
बहुत घने साये हैं
ReplyDeleteउदासी के
दिन रात सब हैं
बासी से.
सुंदर अहसास.
बहुत - बहुत शुक्रिया !!!
Deleteहार्दिक धन्यवाद!!
ReplyDelete