ज़िन्दगी एक किताब सी है,जिसमें ढेरों किस्से-कहानियां हैं ............. इस किताब के कुछ पन्ने आंसुओं से भीगे हैं तो कुछ में,ख़ुशी मुस्कुराती है. ............प्यार है,गुस्सा है ,रूठना-मनाना है ,सुख-दुःख हैं,ख्वाब हैं,हकीकत भी है ...............हम सबके जीवन की किताब के पन्नों पर लिखी कुछ अनछुई इबारतों को पढने और अनकहे पहलुओं को समझने की एक कोशिश है ...............ज़िन्दगीनामा
Showing posts with label उडो.. Show all posts
Showing posts with label उडो.. Show all posts
Wednesday, January 25, 2012
उन्मुक्त उडो.....
बहुत दिन सहेजने के बाद
आज छोड़ दिया है ,तुम्हें.
अब.......
नया आसमान है
नया एक जहां है
तैयारी करो ..
अपनी नयी उड़ान की
बाध्यता न हो,
पुरानी पहचान की .
उन्मुक्त उडो ,जी भर के जियो
पिछला सब भूल के आगे बढ़ो .
हाँ,बस इतना याद रखना
कि
जब थकने लगो
या हारने लगो ....कभी .
तो हाथ बढ़ाना
मेरा हाथ होगा थामने के लिए तुम्हें..
आस-पास ही कहीं .
Subscribe to:
Posts (Atom)